Seven Indians held hostage in Libya have been released. The Indian Ministry of External Affairs had informed about this on Monday. Let us tell you that all these were abducted by the terrorists on 14 September last month when they were going to Tripoli Airport to return to India. After about a month, he has been released after much effort. Tabassum Mansoor, a school principal born in India and living in Libya, played a key role in this release.
लीबिया में बंधक बनाए गए सात भारतीयों को रिहा कर दिया गया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोमवार को इसकी जानकारी दी थी. बता दें कि आतंकवादियों ने पिछले महीने 14 सितंबर को इन सभी का उस समय अपहरण कर लिया गया, जब वे भारत वापस लौटने के लिए त्रिपोली हवाईअड्डे जा रहे थे. करीब एक महीने बाद इन्हें काफी मशक्कत के बाद रिहा करावाया जा सका है। इस रिहाई में लीबिया में रह रहीं और भारत में पैदा हुईं एक स्कूल की प्रिंसिपल तबस्सुम मंसूर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
#TabassumMansoor #IndiansReleasedInLibya #MinistryOfExternalAffairs